475 अंक लाकर शाम्भवी बनी जिला टॉपर

भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के मोख्तियारपुर गांव स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सह उक्त गांव निवासी बलराम सिंह की पुत्री शाम्भवी शान्डिल्य में इस वर्ष मैट्रिक के परीक्षा में 475 अंक हासिल कर प्रखंड का नाम रौशन किया है।

उक्त अवसर पर उसकी मां कंचन देवी,बड़ी बहन शिवानी,भाई केशव व पिता बलराम सिंह ने मिट्ठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। वहीं राजकीय कृत उच्च विद्यालय बनवारीपुर के दो छात्र मैट्रिक में अच्छा अंक लाकर गांव ही नहीं प्रखंड का नाम रौशन किया है ।

उक्त विद्यालय के हेड क्लर्क रामसुदीन महतो ने बताया कि मेरे विद्यालय के दो छात्र अच्छा अंक लाकर मेरे विद्यालय को गौरवान्वित करने का काम किया है। उन्होंने उक्त दोनों छात्रों के वारे जानकारी देते हुए कहा कि प्रिंस कुमार पिता जयप्रकाश गुप्ता ग्राम चंदौर तथा सोनु कुमार पिता पवन चौरसिया ग्राम बनवारीपुर मैट्रिक में 470 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

जयप्रकाश गुप्ता जहां जनवितरण प्रणाली दूकान का संचालक है अर्थात डीलर है वहीं पवन चौरसिया बनवारीपुर बाजार में वर्तन का दूकान चलाता है। सोनू को ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि सोनु मेधावी छात्र है। वहीं 445 अंक लाकर नौला पंचायत के सत्यम कुमार ने लाकर पंचायत का नाम रौशन किया।

• • •