विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य गोष्ठी आयोजित

गांवों को तम्बाकू मुक्त बनायेगा योग चिकित्सा विज्ञान, लोगों ने लिया संकल्प

योगाचार्य ने ग्रामीणों से बच्चों व गर्भवती महिलाओं के सामने खैनी न थपथपाने की कि अपील

संवाददाता विजय भारती

भगवानपुर(बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के लखनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 स्थित पालीडीह दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के प्रांगण में मंगलवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर ‘योग चिकित्सा विज्ञान और हमारा स्वास्थ्य’ विषय पर स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व उपप्रमुख अजय कुमार तथा संचालन प्रखंड वार्ड सदस्य पंच संघ, प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश ने किया। उक्त गोष्ठी सभा में उपस्थित युवा तथा बुजुर्गों को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता योगाचार्य गुड़ाकेश कुमार ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार तम्बाकू सेवन से दुनिया भर में हर वर्ष 80 लाख लोगों की मौत होती है।

उन्होंने आगे कहा कि तम्बाकू/धुम्रपान पर्यावरण के लिए भी बहुत घातक है। इससे पर्यावरण दुषित होता है। जिससे तम्बाकू सेवन नहीं करने वाले भी कई खतरनाक बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं। योगाचार्य ने खैनी खाने वालों से अनुरोध करते हुए कहा कि गर्भवतियों के सामने खैनी की थपकी लगाने से जहाँ गर्भस्थ शिशु जन्म से ही गम्भीर रोगों के शिकार होते हैं, वहीं बच्चों का फेफड़ा कमजोर होता है। साथ ही बच्चे भी इन बूरी लत के आदी हो जाते हैं। तम्बाकू में निकोटिन की अत्यधिक मात्रा होने की वजह से किडनी सिकुड़ कर काम करना कम कर देता है।

जिससे लोगों में नश रोग, गठिया रोग, यौन कमजोरी, तथा पेशाब रोग की गम्भीर बीमारी उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने लोगों से अपने जीवन में नियमित योग चिकित्सा विज्ञान का सेवा लेने को कहा। योग चिकित्सा से तम्बाकू की बूरी लत से छुटकारा मिलता है। वहीं तम्बाकू सेवन से सम्बंधित बीमारियों से भी सदा के लिए मुक्ति मिलती है। गोष्ठी सभा में ओमप्रकाश के प्रस्ताव पर उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से 5 जून,2022 को पर्यावरण दिवस के अवसर पर सात दिवसीय योग चिकित्सा विज्ञान शिविर लगाने का निर्णय लिया।

जिसमें हजारों लोगों की भागीदारी को लेकर एक तैयारी कमिटी का गठन किया गया। जिसमें अजय कुमार, ओमप्रकाश, पंच अमित कुमार, पूर्व वार्ड सदस्य हरदेव पासवान, वार्ड सदस्य जीव नारायण साह, वार्ड सदस्य अंकज कुमार, मोतीलाल ठाकुर, विश्वनाथ सिंह, सीताराम सिंह, कन्हैया कुमार आदि सदस्यों ने योग चिकित्सा विज्ञान शिविर की तैयारी में जोर शोर से लग गये हैं। उक्त आयोजन से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया ।