रक्तदान के साथ जीवन दान दे रहे रक्तदाता –एस डी ओ

रक्तदान इन्सानियत जिन्दा रखने का भी एक माध्यम है —अभिनेता कश्यप

रक्तदान से कई बीमारीयां होती है दूर —- डॉ मीरा

भगवानपुर से संवाददाता विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के चंदौर गांव स्थित सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के तत्वावधान में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार, अनुमंडल आरक्षी अधीक्षक ओमप्रकाश, फिल्म अभिनेता अमित अमिय कश्यप, बेगूसराय के प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डॉ मीरा कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

उद्घाटनों परांत एस डी ओ राकेश कुमार ने कहा कि यह रक्तदान मात्र नहीं है, जीवन दान भी है, इसमें जाति धर्म का बंधन नहीं है। उन्होंने इसके लिए युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इससे जीवन में नयी ऊर्जा और स्फूर्ति बढ़ती है वहीं फिल्म अभिनेता अमित अमिय कश्यप ने संस्था के सचिव शैलेन्द्र कुमार शोनु को प्रोत्साहित करतें हुए कहा कि स्थापना काल में लोगों ने कल्पना भी नहीं की थी कि सूर्यकला रामजी फाउंडेशन भविष्य में जीवन रक्षा जैसे इतना बड़ा महान कार्य करेगा ।

उन्होंने कहा कि सोनु जी ने इन्सानियत को जिंदा रखने का बिरा उठाया है इसलिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। रक्तदान से भ्रमित युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए बेगूसराय जिला के प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डॉ मीरा कुमार ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर पर किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती है, इससे नयी ऊर्जा मिलती है तथा शरीर स्वस्थ रहता है।

रक्तदान करने से लिवर, किडनी व ह्रदय रोग से बचाव होता है उन्होंने कहा कि प्रत्येक पुरुष को प्रति तीन माह व स्त्री को प्रति चार माह पर रक्तदान कर स्वास्थ्य लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि 14जून को अंतरराष्ट्रीय रक्तदान दिवस व एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता दिवस मनाये जाते हैं। इससे पूर्व उन्होंने इस शुभ कार्य के लिए संस्था के सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह को बधाई देते हुए उनके संस्कारी माता पिता को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने सोनु जैसे लाल को पैदा कर संस्कारित बनाया।

कार्यक्रम को डीएसपी तेघरा ओमप्रकाश, मुखिया अनिल कुमार सिंह, पूर्व उपप्रमुख लक्ष्मी देवी, आंचल संस्था के सचिव कामनी देवी, पूर्व प्रधानाध्यापक विवेकानंद शर्मा आदि ने भी अपने संबोधन के माध्यम से युवाओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया व संस्था के सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह उर्फ सोनू को इस शुभ कार्य के लिए भुरी भुरी प्रसंसा क।

उक्त अवसर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष मनिष कुमार सिंह, पंसस आनंदकांत चौरसिया, राकेश कुमार महंत, नवीन सिंह, संस्था के अध्यक्ष पंकज भट्ट सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कवि सह साहित्यकार सह अवकाश प्राप्त शिक्षक सह लोकगायक सचिदानंद पाठक ने किया।

कुल 16 रक्तवीरो ने उक्त शिविर में अपना रक्तदान किया जिसे बधाई देते हुए सचिव शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि संस्था के द्वारा जागरूकता अभियान चलाये जाने के फलस्वरूप चंदौर से कूल 53 लोगों ने अभी तक रक्तदान कर गांव का मान बढ़ाया है। सभा में उपस्थित मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता व चादर से सम्मानित किया गया वहीं रक्तवीरो को प्रसस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया