पोषण पखवारा के तहत कार्यक्रम आयोजित

भगवानपुर से संवाददाता विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के बनवारीपुर पंचायत के मुजाहिदपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 02 के प्रांगण में पोषण पखवारा के तहत पोषण गतिविधि का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन बाल विकास पदाधिकारी अर्चना कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

उक्त अवसर पर उन्होंने पोषण के महत्व तथा पोषण पखवारा के अंतर्गत होने वाले विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि कुपोषण सामाजिक कुरीतियां हैं इसे सामाजिक पहल से समाप्त करना होगा। उक्त अवसर पर प्रखंड समन्वयक रौशन कुमार, महिला पर्यवेक्षिका इन्दू सहित सेविका, सहायिका, लाभुक आदि उपस्थित थे।