
भगवानपुर (बेगूसराय) विधान पार्षद चुनाव का मतदान सोमवार को प्रखण्ड कर्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ । उक्त मतदान पीठासीन पदाधिकारी राजेश कुमार रंजन के देख रेख में कराया गया । मतदान के सम्बंध में पीठासीन पदाधिकारी राजेश कुमार रंजन ने बताया कि भगवानपुर प्रखण्ड में कुल मतदाता 251 हैं जिसमें 250 मतदाता ने मतदान का प्रयोग किया ।

जिसमें महिला मतदाता 134 एवं 116 पुरुष मतदाता ने अपना मतदान किया ।मतदान के दौरान तेघरा डीएस पी ओमप्रकाश , तेघरा इंस्पेक्टर राजेश कुमार ,एसडीओ राकेश कुमार ,वरीय उपसमाहर्ता प्रभाकर कुमार मतदान केंद्र का जायजा लेते नजर आए।

मतदान के दौरान एमएलसी प्रत्याशी रजनीश कुमार भी मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान की जानकारी ली । इधर शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए भगवानपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, एएसआई अजय कुमार राय सहित जिला से प्रतिनुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल सक्रिय दिखे।

