रंजीत कुमार डे के साथ ब्यूरो की रिपोर्ट
कटिहार :- बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के लिए कटिहार जिला के 8 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया जो मतदान सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हुई और शाम के 4:00 बजे संपन्न हुई जिसमें कुल 451 मतदाता में से 448 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के लिए कटिहार जिला के 8 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया जो मतदान सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हुई और शाम के 4:00 बजे संपन्न हुई जिसमें कुल 451 मतदाता में से 448 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

प्रखंड निर्वाचन अधिकारी स प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका कुमारी पत्रकारों को बताया कि 236 महिला मतदाता जबकि 212 पुरुष मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया एसडीओ राजेश्वरी पांडे ने बताया कि इसके साथ सभी मतदान कर्मी चुनाव मैं सक्रिय दिखे मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा इंतजाम थे तथा मतदान भय मुक्त माहौल में संपन्न कराई गई वहीं डीएसपी प्रेमनाथ राम मतदान केंद्रों का जायजा लिया विधि व्यवस्था के लेकर मुस्तैद नजर आए एमएलसी चुनाव को लेकर भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने अपने प्रखंड निर्वाचन क्षेत्र बारसोई में मतदान किया।

वही कटिहार के सांसद डॉक्टर दुलाल चंद्र गोस्वामी ने अपने गृह प्रखंड मुख्यालय बारसोई में अपना मत का प्रयोग किया Iएमएलसी चुनाव में अपना कीमती वोट डालने के उपरांत उन्होंने कहा कि आज केवल एक मतदाता के रूप में उपस्थित हुआ हूँ। यह चुनाव भी लोकतंत्र का चुनावी पर्व है । जिसमें सम्मानित प्रतिनिधिगण, विधान परिषद के सदस्यों का चयन मैं अपने बहुमूल्य वोटों से कर।

