भारतीय नववर्ष उत्सव पर बच्चों ने की मनमोहक प्रस्तुति

पटना से रंजीत कुमार डे की रिपोर्ट

अग्रभारत फौंडेशन द्वारा भारतीय नववर्ष उत्सव का आयोजन अग्रसेन भवन बैंक रोड में किया गया. मौके पर फौन्डेशन के संरक्षक गणेश खेतरीवाल ने बताया की सनातनी धर्म परंपरा के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि से भारतीय नववर्ष उत्सव मनाने की परंपरा रही है। कई राज्यों में यह परंपरा अभी भी उमंग-उत्साह से मनायी जा रही है।

फरार अभियुक्त गिरफ्तार भगवानपुर (बेगूसराय) भगवानपुर थाना कांड संख्या 149/21 के फरार अभियुक्त शराब कारोबारी थाना क्षेत्र के हरिचक गांव निवासी राजेश महतो के पुत्र चिन्टू कुमार को बीती शाम थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह व ए एस आई नवीन कुमार ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हमारी भावी पीढ़ी अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक रहें और इसमें सहभागी बनें, इस शुभ विचार से पटना में इस महोत्सव का आयोजन अग्रसेन भवन, बैंक रोड में किया गया।कार्यक्रम में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, रंग भरो प्रतियोगिता, नृत्य प्रस्तुति, रूप सज्जा (भारतीय पारंपरिक भेष-भूषा) प्रतियोगिता बच्चों के बीच किये गए।

बच्चों ने भारतीय पारम्परिक सांस्कृतिक प्रतीक चिन्ह को बहुत ही आकाशक रूप में बनाया. इसमें सीनीयर, जूनियर एवं किड्स में क्रमशः सिद्धया पोद्दार, पलक कुमारी, एवं श्याम पोद्दार ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया.नृत्य प्रतियोगिता में एडुस्कोप की राजनंदिनी बंसल, दिलिषा खंडेलवाल, स्नेह घोष, शरण्या ने अपने नृत्यों द्वारा सभी का मन मोह लिया।

लवाना सरखेल के भरतनाट्यम की सभी ने कभी अधिक प्रसंशा की. मौके पर निराली द्वारा संस्कृत श्लोक का उह्चारण किया गया.मौके पर टैटू चित्रण, क्ले कार्यशाला, सांस्कृतिक विषयों पर प्रश्नोत्तरी इत्यादि कार्यक्रम भी किये गए।

बीच-बीच मे भारतीय संस्कृति से सम्बद्ध विषयों पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी चलाये गए। सही उत्तर देने वाले को 508 लघु कथा वाली पुस्तक उपहार में दी गयी।सभी प्रतिभागी बच्चों एवं वयस्कों के लिए खाने-पीने की भरपूर व्यवस्था की गयी थी। प्रत्येक बच्चों को उपहार में कैमलिन के कलर सेट उपहार में दिए गये। विजेता को अलग से और महंगे पुरस्कार दिए गये।

सभी प्रतिभागी बच्चों एवं वयस्कों के लिए खाने-पीने की भरपूर व्यवस्था की गयी थी। प्रत्येक बच्चों को उपहार में कैमलिन के कलर सेट उपहार में दिए गये। विजेता को अलग से और महंगे पुरस्कार दिए गये।वापसी में प्रत्येक बच्चे एवं वयस्क को श्रीराम के चित्र छपे ध्वज उपहार स्वरूप प्रदान किये गये, इस निवेदन के साथ कि इस ध्वज को वे अपने-अपने घरों में सम्मान के साथ उचित स्थान पर लगाएंगे।

कार्यक्रम का संचालन एडुस्कोप की सुनीता सर्राफ ने किया.मौके पर कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी से अध्यक्ष महाबीर अग्रवाल, सचिव हनुमान गोयल, श्रीश्याम मंदिर बहादुरपुर के महामंत्री लक्ष्मी नारायण थिरानी, बिहार शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष हरि कृष्ण अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व कार्याध्यक्ष महाबीर मोदी इतियादी भी उपथित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्र भारत के अनिल सराफ, गोपाल अग्रवाल,अलोक स्वरुप, लक्ष्मण टेकरीवाल, रमेश अग्रवाल, मयंक गोयल, डॉ गीता जैन तथा अन्य लगे हुए थे।