
भगवानपुर (बेगूसराय) तेयाय ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर के द्वारा ओपी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शराब कारोबार से जुड़े लोगों के विरुद्ध चलाए जा रहे लगातार छापामारी अभियान से क्षेत्र के शराब कारोबारीयों में हड़कंप मचा हुआ है।

इसी कड़ी में शनिवार की सुबह लगभग 5 बजे गुप्त सूचना के आधार पर ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में अन्य पुलिस बल ओपी क्षेत्र के अतरूआ गांव निवासी रामबालक चौधरी पिता स्वर्गीय रामेश्वर चौधरी के घर में छापामारी की ।

छापामारी के दौरान उक्त घर से पुलिस ने 5 लीटर देशी शराब तथा शराब बनाने की सारे उपकरण के साथ घर के मालिक रामबालक चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस दबिश के बावजूद शराब कारोबारी उक्त धंधा करने से बाज नहीं आ रहे हैं वहीं पुलिस भी इन दिनों शराब कारोबारी के विरुद्ध सख्त दिख रही है ।

