शिक्षाविद रामबच्चन चौरसिया नहीं रहें

भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड के संजात पंचायत निवासी पूर्व प्रधानाचार्य, शिक्षाविद, गांधी विचारक पुस्तकालय संजात के उपाध्यक्ष राम बच्चन चौरसिया के असामयिक निधन की खबर सुनकर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने उनके आवास पर पहुंचकर अंतिम दर्शन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया तथा शोकाकुल परिवारजन एवं स्वजनों से मिलकर सांत्वना दिया तथा उन्होंने कहा कि इनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई भविष्य में संभव नहीं है।

ये मेरे अभिभावक के साथ-साथ एक अच्छे मार्गदर्शक थे।इन्होनें शिक्षा जगत में अपने मेहनत से हजारों छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाए हैं।इनके कृति को सदैव याद किए जाएंगें।

वहीं प्रखंड क्षेत्र के चंदौर गांव स्थित सामाजिक संस्था सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह उर्फ सोनू ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि हमें नहीं पता कि वे हमें इतनी जल्दी छोड़ कर जाने वाले हैं। उसके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र के शिक्षा प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है।