ब्यूरो की रिपोर्ट

बेगूसराय :- शर्मनाक खबर आई है बेगूसराय जिलें के तेघड़ा थाना अन्तर्गत पकठौल पंचायत से जहां हवस में अंधे एक युवक ने गांव के ही पांच साल की नन्हीं से दुष्कर्म जैसे घिनौना कार्य को अंजाम दिया। ग्रामीणों के मानें तो बताते हैं कि इस घिनौनी हरकत नरेश चौरसिया के पुत्र कुंदन कुमार पर लगा है।

पिड़ित बच्ची पड़ोस के होने के कारण ट्यूशन पढ़ने जाती थी। पिड़ित बच्ची घर के आंगन में पढ़ाई कर रही थी और युवक की बहन कहीं चलीं गईं । मौके देखकर टॉफी खिलाने के बहाने बहला- फुसलाकर अपने साथ ले जाकर घिनौनी कार्य को अंजाम दिया।

पिड़ित बच्ची की चीख पुकार सुनकर जब ग्रामीण इकट्ठा होने लगें तब युवक मौका देखकर घटनास्थल से फरार हो गया। पिड़ित बच्ची का स्थिति खराब होते देख अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं पुलिस को सूचना मिलने के बाद तेघड़ा थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है । थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला को सत्यता को देखते हुए आरोपी युवक को जेल भेजने की तैयारी हो रही है।

