अज्ञात व्यक्ति ने गेंहू में लगाया आग

करीब तीन बीघा से ज्यादा का गेहूं जलकर हुआ राख

भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर (बेगूसराय) बीती देर रात लगभग दो बजे तेयाय ओपी क्षेत्र के पालीडीह तथा चुरामनचक वहियार के बीच अवस्थित पनहैवा चौर में लगा गेहूं का ढेर में अचानक आग लगने से आसपास गांव के किसानों के बीच अफरातफरी मचने का समाचार प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग दो बजे उक्त चौर में लगा गेहूं का ढेर धूं धूं कर जलने लगा, तभी ग्रामीणों की नजर धूं धूं कर जल रहे गेहूं की खेत की तरफ गया और गांव में जैसे कोहराम मच गया,लोग चौर की तरफ भागे चले गए और जी जान लगा कर आग बुझाने में जुट गए।

सूचना मिलते ही तेयाय ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर तथा भगवानपुर थाना सदल घटना स्थल पर पहुंचे तथा अग्निशमन दस्ता को सूचित कर अविलंब घटना स्थल पर बुलाया। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणोंतथा अग्निशमन दस्ता के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका जिससे वहियार स्थित अन्य खेत में लगी गेहूं जलने से बच गया अन्यथा बड़ी घटना होने की प्रबल संभावना थी । ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जला हुआ गेहूं का ढेर पालीडीह निवासी हरिनारायण सिंह का है। उक्त गेहूं लगभग तीन बीघा से ज्यादा खेत की थी, जो पांच जगह ढेर लगा हुआ था। जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुश्मनी से आग लगा दी। विगत छः वर्ष पूर्व उक्त चौर में भयानक आग लगी थी और सैकड़ों एकड़ में लहलहाती गेहूं कुछ ही घंटों में जल कर राख हो गया था।

तब लगभग आधा दर्जन अग्निशमन दस्ता भी किसान की गाढ़ी कमाई को बचा नहीं सके थे। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त वहियार में इधर कुछ दिनों से फसल लूट की भी घटना को अंजाम दिया जा चुका है और दो दिन पहले उक्त चौर में हो रही दमाही के दौरान भी गोलीबारी की घटना होने की खबर है, जिसमें थ्रेसर चालक किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले थे। ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि उक्त संबंध में अब तक किसी ने भी आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।