महत्वाकांक्षी योजनाओं की जांच को निकलें अधिकारी

भगवानपुर संवाददाता विजय भारती

भगवानपुर (बेगूसराय) बिहार सरकार के सचिव के आदेश के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार तथा अंचलाधिकारी वीणा भारती प्रखंड क्षेत्र स्थित पंचायतों में आज दूसरे दिन सरकार द्वारा चलाए जा रहें विकास योजनाओं का निरीक्षण करनें निकलें।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार प्रखंड क्षेत्र के रसलपुर तथा अंचलाधिकारी वीणा भारती प्रखंड क्षेत्र के किरतपुर पंचायत में अपना जांच अभियान चलाया।

जांच के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय के संचालन को सही पाया वहीं उक्त पंचायत के वार्ड संख्या 3 के ग्रामीणों ने उक्त वार्ड में लगें। नल जल योजना का लगभग 25 दिनों से गड़बड़ होने की बात कही वहीं उक्त योजना में फिल्टर होने के बावजूद कनेक्ट नहीं होने की शिकायत की,जिसका जल्द निराकरण का आश्वासन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उक्त वार्ड के ग्रामीणों को दिया।