भगवानपुर (बेगूसराय) थाना क्षेत्र के संजात गांव निवासी गिरधारी साह के पुत्र शिवम साह के सड़क दूर्घटना में बुरी तरह घायल होने का समाचार प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम अपने विक्की मोटरसाइकिल से आसपास के क्षेत्र में घुमघुम कर गैस चूल्हा और ताला ठीक करने का काम करता था।

नित्य की भांति वृहस्पतिवार को भी वह उक्त कार्य के लिए घर से निकला था।वह रामपुर गांव की तरफ जा ही रहा था तभी वह समस्तीपुर जिला के कर्रख गांव में अपने विक्की से गिर गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उसका प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए परिजन उसे बेगूसराय ले गए हैं।


