सड़क दुर्घटना में पान विक्रेता की हुई मौत

मृतक पान बेचने पंडारक गया था वापसी में मोकामा के पास हुई घटना

भगवानपुर संवाददाता विजय भारती

भगवानपुर (बेगूसराय) थाना क्षेत्र के चक्दुल्लम बनवारीपुर गांव निवासी लगभग 60 वर्षीय मुरली चौरसिया पिता स्व सीताराम महतों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। उपरोक्त जानकारी देते हुए ग्राम रक्षा दल के सदस्य सह बनवारीपुर पंचायत के सरपंच पुत्र रत्नेश कुमार ने बताया कि मुरली चौरसिया पूर्व की भांति अपने साईकिल से पान बेचने पटना जिला के पंडारक गया हुआ था। वापसी के क्रम में गुरुवार की शाम मोकामा के आसपास उसके साईकिल में कोई वाहन ठोकर मार दिया जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।

उन्हें घायल देख कर उसके एक परिचित पान दुकानदार ने उसे उठाकर स्थानीय डाक्टर के यहां भर्ती कराया, उक्त डाक्टर ने घायल की गम्भीर हालत को देखकर बेगूसराय रेफ़र कर दिया जहां उसे इलाज के लिए लाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगूसराय के डाक्टर ने भी उसे पटना रेफर कर दिया।उसे पटना ले जाने की तैयारी चल ही रही थी कि इसी बीच घायल मुरली चौरसिया ने दमतोड़ दिया। रत्नेश ने बताया कि सम्भत ठोकर मारने वाली गाड़ी और चालक को भी स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया ।

लेकिन चालक लोगों को चकमा देकर फरार हो गया।आज सुबह मृतक का शव चकदुल्लम गांव स्थित उसके घर लाया गया फिर उसे पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय ले जाया गया है। मुरली चौरसिया हंसमुख और मिलनसार क़िस्म का व्यक्ति था जो साईकिल से ही इस उम्र में भी पटना तथा लखीसराय जिला जाकर पान बेचने का काम करता था। उसके दो शादीशुदा पुत्र तथा पत्नी है तथा परिवार की स्थिति दयनीय है।