बहियार में लगी आग कटा हुआ गेहूं तथा दर्जनों भूसा का ढेर हुआ राख

किसानों की उम्मीद पर गहराया संकट आग से मेहनत मिल गई राख की ढेर में

भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर (बेगूसराय) तेयाय ओपी क्षेत्र स्थित अतरूआ वहियार में मंगलवार के दोपहर में अचानक आग लग जाने से क्षेत्र के कई किसानों की कड़ी मेहनत पर पानी फिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त चौर स्थित मोहरा के पास अवस्थित पोखरी के पास स्थित भूसा के ढेर में दिन के लगभग बारह बजे अचानक आग की लपटे उठते देखा गया और देखते ही देखते आग अपना विकराल रूप धारण कर लिया जो सैकड़ों भू भाग को अपने आगोश में ले लिया।

सूचना मिलते ही तेयाय ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आग की भयावहता को देखते हुए चार अग्निशमन दस्ता को बुलाया । अग्निशमन दस्ता के प्रयास के बावजूद चक्दुल्लम बनवारीपुर निवासी रामकरण चौरसिया का डेढ़ बिघा, बनवारीपुर गांव के ही निवासी लक्ष्मन साह का बारह कट्ठा, समस्तीपुर गांव निवासी लक्ष्मी साह का लगभग आठ कट्ठा सहित कई अन्य किसानों का कटा हुआ गेहूं का ढेर जल कर राख हो गया ।

वहीं अतरूआ निवासी सुधीर प्रसाद,मानो पासवान, चक्दुल्लम निवासी स्व दिनेश चौरसिया की निहायत ग़रीब पत्नी सहित लगभग एक दर्जन से ज्यादा किसानों के भूसा का ढेर भी जलकर पुरी तरह राख हो गया। गेहूं का ढेर जल जाने से लक्ष्मी साह की पत्नी और बहु चित्कार मार कर रो रही थी। लोगों ने बताया कि चौर में आग फैलते देख लक्ष्मी साह सपरिवार मिलकर गेंहू के बोझ को दूसरे जगह रख आया था फिर भी वह गेंहू को जलने से बचा नहीं सके।अनाज बचाने की हर कोशिश बेकार साबित हुआ, वहीं दिनेश चौरसिया की मसोमात पत्नी इसलिए छाती पीट रही थी कि वह भूसा बेचकर महाजन को कर्ज़ चुकाने की मंसा पाले हुई थी।

सैकड़ों एकड़ में फैला आग सब कुछ मिटा देने पर आमादा था। विदित हो कि लगभग पांच साल पूर्व उक्त बहियार में तब आग लगी थी जब किसान अपने तैयार गेहूं को काटने वाले थे। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने का प्रयास अग्निशमन दस्ता तथा ट्रैक्टर के द्वारा किया जा रहा था।तेयाय ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर उपस्थित लोगों से भी आग बुझाने के लिए सहयोग करने की अपील करतें दिख रहें थे। उन्होंने कुछ ट्रैकटर वाले को भी बुलाया और आग के चारों तरफ कल्टी लगवाया जिससे आग नियंत्रण में आया।

मौके पर तीन बड़े और एक मिनी अग्निशमन दस्ता सहित सैकड़ों लोग आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मस्क़त कर रहे थे। कुछ लोगों का कहना था कि जहां से आग फैली वहां से एक दो व्यक्ति को पश्चिम की ओर भागते देखा गया था। लोगों को आशंका है कि उक्त व्यक्ति ही उक्त घटना का कारण बना होगा।