भगवानपुर संवाददाता विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) तेघरा अनुमंडल बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के पीछे चल रहे नालेज इंग्लिश एकेडमी में रविवार को पैरेंट्स टीचर मीटिंग के दौरान हाईब्रिड क्लास का शुभारंभ किया गया, उक्त मीटिंग में न्यू दिल्ली तथा नोएडा के टीचरों की टीम भी आनलाइन जुड़े रहे।

बैठक के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक देवनिती राय व उक्त एकेडमी के प्रबंधक रजनीश कुमार चौधरी ने हाईब्रिड क्लास की महत्ता पर प्रकाश डाला। उक्त अवसर पर टीचर निक्की ,रुब्बी, अर्चना,खूशबू, फूल तथा अभिभावक सुनिता देवी, मनिष कुमार, शंकर सिंह, सीमा देवी, रविन्द्र कुमार, विपुल,कबिता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

