सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत से गांव में छाया शोक

भगवानपुर से विजय भारती रिपोर्ट

भगवानपुर ( बेगूसराय) सड़क दुर्घटना में तेयाय ओपी क्षेत्र के एक व्यक्ति की मौत हो जाने से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेयाय ओपी क्षेत्र के खंझापुर पाली गांव निवासी 80 वर्षीय शिवशंकर सिंह पिता स्वर्गीय मुद्रिका प्रसाद सिंह शुक्रवार को बरौनी बाजार स्थित एक डाक्टर के यहां अपनी नतनी को दिखाया था।

जांचोपरांत आज यानी सोमवार को शिवशंकर सिंह दवा लेकर अपनी साइकिल से वापस पाली स्थित अपने घर लौट रहा था तभी तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा स्थित धर्मदेव चौक के पास राष्ट्रीय उच्च पथ पर तेज रफ्तार पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया जिससे शिवशंकर सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम कर विरोध जता रहें थें।

इधर उक्त घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन रोते बिलखते घटनास्थल की ओर प्रस्थान कर गए थें प्राप्त जानकारी के अनुसार टक्कर मारने वाली पिकअप वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी गंभीर बीमारी की शिकार हो डेढ़ दो माह पूर्व स्वर्ग सिधार गई थी

अभी उसकी मौत की लहर शांत भी नहीं हुआ था इसी बीच शिवशंकर सिंह स्वयं दुर्घटना के शिकार हो गए। मृतक को दो बाल बच्चेदार पुत्र मोहन सिंह और अनिल सिंह थे। छोटे पुत्र अनिल सिंह की मौत गाछ पर से गिरने के दौरान पूर्व में ही हो गई थी। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले शिवशंकर सिंह की मौत के बाद घर का भरण पोषण का जिम्मेदारी अब बड़े पुत्र मोहन सिंह के ऊपर आ गया है।वे मिलनसार शांतप्रिय स्वभाव के व्यक्ति थे।