बांग्लादेश के उच्चायुक्त और बिहार के उपमुख्यमंत्री में हुआ शिष्टाचार मुलाकात

पटना :- बांग्लादेश के उच्चायुक्त मोहम्मद इमरान ने मुख्य सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री राम सूरत राय, बांग्लादेश हाई कमीशन के द्वितीय सचिव श्री अदनान एवं मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के संयुक्त सचिव श्री नीतीश वर्मा भी साथ थे।


मुलाकात के दौरान उच्चायुक्त ने बांग्लादेश के संस्थापक नेता एवं प्रथम राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की आत्मकथा “दास्तां और भी हैं” पुस्तक की प्रति एवं बांग्लादेश की डायरी भेंट की। बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने उच्चायुक्त मोहम्मद इमरान को सम्मानस्वरूप मिथिला का पाग एवं अंग वस्त्र भेंट की।


इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश एवं भारत के द्विपक्षीय संबंध काफी मजबूत रहे हैं। बिहार और बांग्लादेश के रिश्ते सदियों से मधुर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान, दोनों देशों के मध्य कनेक्टिविटी, बिजली और ऊर्जा क्षेत्र के साथ- साथ द्विपक्षीय व्यापार और निवेश की अपार संभावनाएं हैं।


गौरतलब है कि बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य बिहार के महत्वपूर्ण पर्यटकीय एवं ऐतिहासिक स्थलों राजगीर, वैशाली और बोधगया का भ्रमण करेंगे तथा विभिन्न क्षेत्रों में बिहार और बांग्लादेश के द्विपक्षीय संबंधों की प्रगाढ़ता के लिए बिहार के महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आवश्यक विचार-विमर्श करेंगे।