भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर(बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के रघुनंदनपुर गांव में मनरेगा योजना के तहत 49 लाख 56 हजार की लागत से 10 फीट चौड़ा 31 सौ फीट लंबा पीडब्ल्यूडी पथ से राजाराम घर होते हुए 15 नंबर रेलवे गुमटी तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सड़क में ईंट सोलिंग कार्य कई वर्षों पूर्व हुआ था।

उसके बाद दो बार उक्त सड़क का पीसीसी ढलाई के लिए शिलान्यास भी किया गया, लेकिन निर्माण कार्य नहीं हो पाया। पुनः निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों में आस जग गई है। इस मौके पर जिला पार्षद सदस्य राम प्रकाश पासवान ने कहा उक्त सड़क के निर्माण हो जाने से स्थानीय ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी, एवं विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

उन्होंने कहा कि यह सड़क कई वर्षों से लंबित पड़ा हुआ है जिससे बरसात के दिनों में स्थानीय ग्रामीणों को आने जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता था। यह मामला मेरे संज्ञान में आया मैंने इस सड़क मे पीसीसी निर्माण कार्य के लिए मैंने अनुशंसा किया अनुशंसा के आलोक में आज मंगलवार को पीसीसी निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। इसके लिए आज से मजदूर काम करने लगे हैं।

विदित हो कि पिछले वर्षों करोना को ले सभी कार्य ठप पड़े थे। इस सड़क निर्माण शुरू होने से स्थानीय मजदूरों को रोजगार मिलने का अवसर मिला है। मौके पर शिवनाथ चौधरी, राम कुमार चौधरी, रमेश चौधरी, राम सदन शाह, राजू चौधरी, देव नारायण चौधरी, रामधनी चौधरी, चंदन चौधरी, अमित चौधरी, उप मुखिया अनिल चौधरी आदि उपस्थित थे।

