व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों का हो रहा है शोषण :- मोहित यादव

मोहित यादव राजद जिलाध्यक्ष (अपने कार्यक्रताओं के साथ

बिहार सरकार बेरूखी और जिला प्रशासन की उदासीनता से छाया किसानों के बीच खाद की किल्लत :- मोहित यादव

एक सप्ताह से मालगाड़ी में लदा हुआ है खाद किसान दिख रहें बेहाल:- मोहित यादव ( राजद जिलाध्यक्ष )

बेगूसराय :– केंद्रीय कृषि मंत्री और राज्य सरकार के कृषि मंत्री के द्वारा किसानों के प्रति नकारात्मक सोच की हुई उजागर बेगूसराय सहित संपूर्ण बिहार में खाद के अभाव में गेहूं का फसल बर्बाद हो रहा है केंद्रीय कृषि मंत्री राज्य के कृषि मंत्री आला अधिकारियों व्यापारियों को मेल में लेकर खाद को कालाबाजारी करनें में जुटें हुए हैं जिसका जीता जागता उदाहरण है करीबन 1 सप्ताह से खाद से लदा हुआ मालगाड़ी खड़ी है। बेगूसराय जिलें के तिलरथ रेलवे स्टेशन पर खड़ी है इससे स्पष्ट हो गया है किसानों के प्रति बिहार सरकार के कृषि मंत्री से लेकर आला अधिकारियों को किसानों के प्रति नकारात्मक सोच है। देखा जा रहा है बेगूसराय सहित संपूर्ण बिहार में किसानों का खाद कमी को लेकर गेहूं का फसल बर्बाद हो रहा है, किसान गेहूं की फसल बचाने के लिए ऊंचे कीमत में जहां-तहां बिचौलिए से खाद खरीद कर साइकिल से ठेला से बैलगाड़ी से ट्रैक्टर से किसान लाकर अपने फसल बचाने का प्रयास कर रहें हैं। बेगूसराय जिलें के प्रखंड कृषि पदाधिकारी से लेकर जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा किसानों को तंग तबाह करने में जुटें हुए हैं बेगूसराय राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बेगूसराय जिला पदाधिकारी से यह मांग किया गया, तिलरथ रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में रखें हुए खाद को किसानों के बीच जल्द से जल्द वितरण करवाया जाए अन्यथा जिला राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में सड़कों पर आंदोलन का कार्य करेंगे करनें को बाध्य होंगे।