पटना : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बिहार प्रदेश के राज्य कार्य समिति जिला अध्यक्ष/ सचिव /अनुमंडल अध्यक्ष सचिव के साथ साथ सक्रिय सदस्यों की बैठक श्री सुधांशु कुमार तिवारी प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में आचार्य नरेंद्र देव भवन नया टोला भिखना पहाड़ी पटना 4 में आयोजित की गई जिसमें बिहार के 38 जिलों के जिला अध्यक्ष सचिव अनुमंडल अध्यक्ष सचिव के साथ साथ सैकड़ों जन वितरण विक्रेताओं ने भाग लिया।
बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में श्री गौरव लाभ ने विक्रेताओं को संबोधित किया बताते चलें कि श्री गौरव लाभ फेयर प्राइस डीलर्स के जनक पूर्व महामंत्री एवं महान समाजवादी नेता स्वर्गीय श्री कांत लाभ के पुत्र हैं और संगठन के प्रदेश महामंत्री हैं

गौरव लाभ प्रदेश महामंत्री
बैठक में आए हुए नेताओं ने अनुमंडल से लेकर जिला स्तर तक विक्रेताओं की समस्या पर विस्तृत रूप से चर्चा किया एवं मीडिया को संबोधित करते हुए श्री गौरव ने कहा कि विभाग की जन वितरण विक्रेताओं के प्रति उदासीनता और निष्क्रियता कतिपय सराहनीय नहीं है उन्होंने अपने संबोधन में यह भी साफ-साफ कहा कि विभाग की नाकामी के कारण बिहार के जन वितरण प्रणाली व्यवस्था हाशिए पर है ज्ञात हो कि बिहार में विक्रेताओं का कमीशन मात्र ₹70 प्रति क्विंटल है जबकि अन्य राज्यों में 1.50 पैसे से लेकर 2.50 पैसा तक विक्रेताओं को कमीशन दिया जाता है श्री लाभ ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अनुमंडल स्तर से लेकर जिला स्तर तक और भ्रष्टाचार व्याप्त कभी अनुज्ञप्ति नवीकरण के नाम पर 5 हजार तक विक्रेताओं से वसूला जाता है।
