भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर(बेगूसराय) थाना क्षेत्र के भगवानपुर संजात मुख्य पथ पर मंगलवार को दिन में करीब 12 से 1 के बीच में अज्ञात अपराधियों ने नट बाबा स्थान के पास एक 15 वर्षीय युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। इस संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी नक्षत्र राय के 15 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार अपने दोस्त रामाज्ञा महतो के पुत्र बृजेश कुमार के साथ अपने घर से भगवानपुर गैस लेने आया था।

गैस लेकर फिर अपने गांव जगदीशपुर दोनों सायकिल से जा रहा था।रास्ते में नट बाबा स्थान के समीप एक पल्सर बाइक पर सवार दो नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने रोक कर अजीत कुमार पर गोली चला दिया, अजीत कुमार अपने बचाव में हाथ आगे किया, जिससे उसके दाहिने हाथ के अंगूठे में गोली लग गया, जिससे अजीत कुमार का अंगूठा बुरी तरह घायल हो गया फिर अज्ञात अपराधी द्वारा एक दूसरे चार चक्का वाहन पर गोली चला रहा था।

तब तक उसका दोस्त उसे लेकर नीचे गड्ढे की ओर मकई के खेत में चला गया। वही अपराधियों ने फायर करते जगदीशपुर की ओर भाग निकला। अजीत कुमार किसी तरह अपने घर इसकी सूचना दी। सूचना पर घर के अन्य सदस्य पहुंचकर इलाज हेतु ले जाया गया। वहीं घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गए हैं।

विदित हो कि इन दिनों भगवानपुर संजात मुख्य पथ के नट बाबा स्थान से ताजपुर दो बटिया के नजदीक तक यह पथ अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है। ग्रामीणों के अनुसार विगत दिनों अपराधियों ने कई घटना को अंजाम दे चुका है। मोटरसाइकिल छिनतई लोगों को लूट लेना आम बात बन गई है। अपराधियों का इतना खौफ है कि डर के मारे पुलिस को भी सूचना देने से लोग कतराते है।

