स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर हत्या मामले मे दो लुटेरे को पटना से गिरफ्तार

रंजीत कुमार डे की रिपोर्ट

नालंदा (पटना) नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी में स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर हत्या मामले को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने दो लुटेरे को पटना से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लुटेरों के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल,06 जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल व लूटी गई आभूषण बरामद किया है।

इस दौरान एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि एक महीने पूर्व सोहसराय के बड़ी पहाड़ी में लुटेरों द्वारा सोहागन दुकान में घुसकर लूटपाट कियाथा। और घटना की विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने बख्तियारपुर ,पटना में छापेमारी कर दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।