मृत किसान के आश्रित को बरौनी डेयरी ने सहयोग राशि का चेक सौंपा

भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर (बेगूसराय) देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड बरौनी डेयरी ने मृत किसान के आश्रित को सहयोग राशि का चेक सौंपा। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त डेयरी से सम्बद्ध चुरामनचक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सदस्य उक्त गांव निवासी भोला यादव का आकस्मिक निधन पीछले वर्ष 2 मार्च 21को हो गया था।

उसके निधन के उपरांत उनके पीड़ित पत्नी मसोमात धनसुखुआ देवी को बरौनी डेयरी ने उक्त गांव स्थित दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के माध्यम से एक लाख पचास हजार रुपए सदस्य सहयोग राशि का चेक भेंट किया।

उक्त अवसर पर चुरामनचक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सचिव विकास कुमार, अध्यक्ष निर्माण प्रसाद यादव, मनोज यादव, रामचंद्र यादव,अनोज राम, शंभू महतो, प्रभाकर कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।