संजात से गायब बोलेरो पुलिस ने किया बरामद

पुलिस को मिली बड़ी सफलता मात्र 48 घंटा में ही बोलेरो किया बरामद

भगवानपुर संवाददाता विजय भारती

भगवानपुर (बेगूसराय) बुधवार की रात लगभग पौने दो बजे थाना क्षेत्र के संजात गांव से विकास कुमार के दरवाजे पर से गायब बोलेरो भगवानपुर थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में अन्य पुलिस बल ने नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र से बीती रात बरामद कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बोलेरो पुलिस की तत्परता से नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर तथा कुसमहोत गांव के बीच अवस्थित रामानंदपुर नगर के सुनसान जगह स्थित सड़क के किनारे से बीती देर रात बरामद किया ।

वहीं थानाध्यक्ष ने नीमांचांदपुरा थाना क्षेत्र से संजात गांव निवासी बुलाकी चौरसिया पिता राधे चौरसिया तथा उक्त गांव के ही अंकित कुमार पिता रामपुकार चौरसिया को भी गिरफ्तार कर पुछताछ किया जा रहा है।