एआईएसएफ ने शहीद भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु की 91वीं शहादत दिवस मनाई।

भगवानपुर (बेगूसराय) एआईएसएफ भगवानपुर अंचल परिषद एवं तेयाय कॉलेज युनिट द्वारा आर बी एस कॉलेज तेयाय में भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में शहीद भगत सिंह राजगुरु एवं शहीद सुखदेव का 91 वां शहादत दिवस मनाया गया उक्त अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए एआईएसएफ प्रखंड प्रभारी सम्राट कुमार एवं तेयाय कॉलेज प्रभारी किशन भरद्वाज ने कहा कि देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने के लिए भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु इन तीनों नौजवानों ने अपनी जान की कुर्बानी दे दी आज पुनः इस आजाद देश को गुलामी की ओर धकेलने के लिए ये सरकार आर्थिक रूप से देश के लोगों को कमजोर विभिन्न रूपों से कर रही है सरकार मात्र अपने कुछ चुनिंदा मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए विभिन्न कानून देश पर थोप रही है ।

आज देश के पढ़े लिखे युवाओं के लिए रोजगार नहीं है देश के युवा आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या करने के लिए विवश हो रहे हैं इसलिए इस मौके पर हम मांग करते हैं कि युवाओं को उनके योग्यता के अनुसार नौकरी दिया जाए अन्यथा एआईएसएफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा यही कहते हुए हम इन महान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

उक्त सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ अंचल सचिव मोहम्मद कैफी एवं तेयाय कॉलेज सचिव शुभम कुमार ने संयुक्त रुप से कहा कि शहीद भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु ने सपना संजोया था कि हमारा देश आजाद हो और आजादी मिलते ही सभी देश वासी आजादी की तरह जिंदगी बसर करें लेकिन वर्तमान में छात्र नौजवान के लिए न पूर्ण शिक्षा की व्वस्था है न ही रोजगार की व्यवस्था है।

भगत सिंह का सपना था कौमी एकता के बल पर हमारा देश उन्नति की राह पर आगे बढ़ेगा लेकिन उसके उल्ट देश को नफरत की ओर धकेलने की साजिश सरकार कर रही है जिसे एआईएसएफ बर्दाश्त नहीं करेगा हमारा संगठन मांग करता है जल्द से जल्द बेगूसराय में विश्वविद्यालय की स्थापना हो युवाओं के लिए आर्मी की बहाली सहित तमाम लंबित सरकारी बहाली को जल्द निकाला जाए नहीं तो हमलोग उग्र आंदोलन करेंगे

इस मौके पर तेयाय कॉलेज अध्यक्ष सत्यम कुमार,छात्र नेता आदित्य कुमार, अभिषेक कुमार, मोनू कुमार,मोहम्मद कैफी,शुभम कुमार, किशन भरद्वाज, छोटू कुमार आदि मौजूद थें।

भगवानपुर संवाददाता विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर संवाददाता विजय भारती