
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र स्थित शक्तिपीठ लखनपुर दूर्गा मंदिर परिसर में नवनिर्मित भवन में बुधवार को भगवान शिव एवं भगवान वेंकटेश्वर महाराज की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।

भगवान वेंकटेश्वर की प्राण प्रतिष्ठा तिरुपति त्रिमाला से पधारे पंडित कंदुरी श्रीनिवास के मार्गदर्शन में अन्य पंडितों द्वारा चार दिवसीय पूजनोत्सव के उपरांत बुधवार को पूर्वाह्न में ही पहले भगवान वेंकटेश्वर की प्राण प्रतिष्ठा उक्त नवनिर्मित भवन में हुई।

वहीं मुख्य पुजारी शिवु जी महाराज के नेतृत्व में बैद्यनाथ धाम से पधारे चौदह सदस्यीय पंडित मंडली के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्य यजमान सह पीजीसीटी के सचिव सह झारखंड सरकार के सलाहकार बिमल घोष तथा पत्नी के युगल जोड़ी के द्वारा पूर्ण विधि विधान के साथ पूजा करने के उपरांत भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा दी गई।

मंगलवार को कलशयात्रा के उपरांत भगवान शिव की प्रतिमा को गंगा जल में रख कर फूल आदि से पूजा कर छोड़ दिया गया था, बुधवार को उन्हें विधि पूर्वक जल से निकाल कर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा दी गई । तत्पश्चात् बाबा शिव को कलशयात्रा में शामिल 351 कलश के जल से जलार्पण किया गया।

इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हरहर महादेव तथा बोल बम के नारों से गूंजायमान हो रहा था। उक्त अवसर पर झारखंड सरकार के पूर्व डीजीपी एम बी राउत, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मंजू देवी, अनुमंडलाधिकारी तेघरा राकेश कुमार,एस डी पी ओ ओमप्रकाश,बीसीओ भगवानपुर महेंद्र पासवान,देवघर डीसी ,तेयाय ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर, बछबाडा़ प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर राय, पूर्व कर्नल मणिमोहन घोष, जयदेव मोहन घोष, सत्यदेव मोहन घोष, नवनीत घोष, मयंक घोष,लालबाबु महतो, विनोद ठाकुर, भाजपा नेता बलराम सिंह, लोजपा नेता विनय सिंह, रामप्रवेश राय, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राधाकृष्ण सिन्हा,राजद नेता संजीव कुमार, पूर्व मुखिया जयप्रकाश सिंह भाजपा नेता महेंद्र मालाकार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
