सड़क किनारे अवस्थित सूखा पेड़ व विद्युत तार दे रहा बड़ी दूर्घटना को आमंत्रण

बिजली विभाग के अधिकारी बन रहें हैं लापरवाह

पेड़ का बड़ा शाखा गिरा एस्वेस्टस से बना दूकान पर दूकान हुआ क्षतिग्रस्त

भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर (बेगूसराय) तेयाय ओपी क्षेत्र स्थित अतरूआ तेघड़ा पथ के किनारे छतरीटोल मोड़ के पास एक विशाल सूखा पेड़ व उसके पास से गुजर रहे विद्युत तार किसी बड़ी दूर्घटना को आमंत्रण दे रहा है।

उक्त पेड़ का कुछ हिस्सा उसके पास स्थित एस्वेस्टस के बने घर पर गिर गया जिससे उक्त घर का छप्पर पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उक्त घर में साइकिल का दूकान चल रहा था।

संयोग वश दूकानदार उक्त घटना में बालवाल बच गया। उक्त घर के मालिक छतरीटोल निवासी देवशरण यादव ने बताया कि मैं वन विभाग को पूर्व में जानकारी दे चूका हूं बावजूद विभाग के द्वारा पेड़ को उक्त स्थान से नहीं हटाया जाना दूर्भाग्यपूर्ण है।

आज़ भी उक्त पेड़ दूर्घटना की ओर मुखातिब है और कभी भी वह सड़क पर गिर सकता है। विदित हो कि उक्त मार्ग अतिव्यस्त है, जिसपर दिन रात छोटी बड़ी सैकड़ों गाड़ी सरपट दौड़ती रहती है।

उक्त मार्ग भगवानपुर प्रखंड को जहां तेघरा अनुमंडल से जोड़ती है वहीं समस्तीपुर जिला को भी बेगूसराय से जोड़ती है, इतना ही नहीं उक्त वृक्ष के पास से 11हजार वोल्टेज का विद्यूत तार भी बहुत नीचे से अनेकों हरे भरे वृक्ष को स्पर्श करती हुई गुजरती है ।

मौके पर उपस्थित देवशरण यादव ने बताया कि इसकी जानकारी भी विद्युत विभाग को दे दी गई है। वहीं वहां उपस्थित अन्य लोगों ने बताया कि उक्त सूखा पेड़ बड़ी समस्या बनकर खड़ी है

जो कभी भी सड़क से गुजरने वाले वाहनों तथा वहां अवस्थित अन्य घर को अपने चपेट में ले सकती है। इसलिए उक्त वृक्ष को अविलंब उक्त स्थल से हटाने की मांग उनलोगो ने संबंधित विभाग से की है