
भगवानपुर (बेगूसराय)ट्रेडिंग यूनियन के द्वारा घोषित दो दिवसीय हड़ताल के समर्थन में सीपीआई मजदूर यूनियन, किसान सभा, एवं ए०आई०एस०एफ० छात्र संघ के द्वारा सोमवार को भगवानपुर समसा पथ के प्रखण्ड मुख्यालय चौक स्थित पीडब्ल्यू डी पथ को जाम कर एवं प्रखण्ड कार्यालय ,अंचल कार्यालय , बैंक, आरटीपीएस केंद्र को बंद कर विरोध जताया गया।

वही सड़क जाम से घण्टों भर यातायात बाधित रहा। हड़ताल के माध्यम से 12 सूत्री मांग रखी गई मुख्य रूप से मांगो में किसी भी रूप में निजीकरण स्वीकार नही , निजीकरण औऱ नेशनल मोनेटाइजेशन प्लान को निरस्त करने कृषि कानून के रद्द होने के बाद

संयुक्त किसान मोर्चा के लिए किये गए वायदों को पूरा करने बेगुसराय जिला में राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्व विद्यालय खोलने बेगूसराय जिला के रिफाइनरी फर्टीलाइजर ,थर्मल एवं पेप्सी प्लांट में बेगुसराय के लोकल युवाओं को रोजगार देने सरकारी तमाम लंबित बहाली को जल्द पूरा करने सहित आदि शामिल हैं।

इस मौके पर जिला पार्षद राम प्रकासी पासवान, सीपीआई अंचल मंत्री रामचन्द्र पासवान, अशोक राय, मुकेश प्रभाकर, सीता राम तांती ,विन्देश्वरी महतों,उचित लालो शर्मा, चन्दन कुमार , ए आई एस एफ के प्रखण्ड सचिव मो.कैफ़ी. एपीएसम कॉलेज के सचिव प्रशांत भाई, आदि उपस्थित थे।

