
भगवानपुर (बेगूसराय) कई दिनों से आसमान में अंगड़ाई लेते बादल को देख प्रखंड क्षेत्र के किसानों का मन खिल उठता है, लेकिन बादलों के बेवफाई से किसानों का दिल तार तार हो रहा है।

विदित हो कि रब्बी फसल के कटाई के उपरांत प्रखंड क्षेत्र के खेतों की अभी तक जुताई नहीं हुई है।खरीफ फसल की बुआई के मद्देनजर खेतों की जुताई ससमय आवश्यक है। विदित हो कि विगत वर्ष समय पूर्व बारिश आरंभ हो जाने और लगातार बारिश जारी रहने के कारण जहां वहियार में बैसाख में ही सावन का नाजार नज़र आने लगा था।

वहीं किसानों को खरीफ फसल के लिए जुताई तथा बुआई का अवसर ही नहीं मिल पाया था, जिसके कारण विगत वर्ष खरीफ की फसल किसानों के हाथ से निकल गया था।इसवार भी किसानों को आशंका है कि कहीं विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी खरीफ की फसल हाथ से निकल नहीं जाय।

और इसी आशंका से आशंकित किसान बादलों को जम्हाई लेते देख उसकी बेवफाई की आशंका से सहम सा जाते हैं। कभी कभी तो दो चार बूंद से बारिश अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश भी करते हैं लेकिन किसान इसे मौसम का मज़ाक समझकर संतोष कर लेते हैं।

