बिहार में ज्वेलरी उद्योग की अच्छी संभावनाएं… उपमुख्यमंत्री

रंजीत कुमार डे की रिपोर्ट

★ ऑल इंडिया ज्वेलरी और गोल्डस्मिथ फेडरेशन के तत्वावधान में ज्ञान भवन, पटना में आयोजित तीन दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी का उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने उद्घाटन किया।


पटना :- स्थानीय पटना के ज्ञान भवन में ऑल इंडिया ज्वेलरी और गोल्डस्मिथ फेडरेशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने किया। इस मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि ज्वेलरी मेकिंग में भारत दुनिया में काफी आगे है। ज्वेलरी मेकिंग के लिए यहां सस्ते और अच्छे कार्य कारीगर मिलने से भारत की ओर विश्व का ध्यान आकृष्ट हुआ है।

उन्होंने कहा कि बिहार में ज्वेलरी उद्योग की बड़ी अच्छी संभावनाएं हैं। आज के दौर में ज्वेलरी मेकिंग सिर्फ सुनारों का ही खानदानी काम नहीं रहा, कोई भी व्यक्ति गहने बनाने के काम में अपना भविष्य तलाश सकता है। ज्वेलरी की बढ़ती डिमांड और बाजार में प्रतिस्पर्धा के चलते अब इस क्षेत्र में पढ़े-लिखे डिग्रीधारी प्रोफेशनल्स को भी काम करने का मौका मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया ज्वेलरी एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन सराहनीय प्रयास है। बिहार सरकार ज्वेलरी उद्योग को बढ़ावा देने की दिशा में हर संभव प्रयास करेगी।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्वेलरी मेकिंग में युवाओं के शिक्षण और प्रशिक्षण के लिए आत्मनिर्भर बिहार सात निश्चय-2 के तहत संस्थागत व्यवस्था की गई है। मेगा स्किल सेंटर के माध्यम से युवाओं के तकनीकी कौशल को सुदृढ़ करने की व्यवस्था है।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने राज्य में औद्योगिक विकास के लिए सकारात्मक माहौल तैयार किया है। राज्य में ज्वेलरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार सभी आवश्यक प्रावधान सुनिश्चित कराएगी।गौरतलब है कि 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक ज्ञान भवन में तीन दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी के लगभग 100 स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें दिल्ली, मुंबई, गुजरात, राजकोट, कोयंबटूर से आए ज्वेलरी व्यवसायी भाग ले रहे हैं, जो राज्य में ज्वेलरी उद्योग को बढ़ावा देने की दिशा में एक अच्छी शुरुआत है।