
रंजीत कुमार डे के साथ श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट
भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर स्थित रतिकांत मंडल के बन्द पड़े घर में भीषण चोरी हुई है। रतिकांत मंडल के मुताबिक वो लोग दिल्ली में रहते हैं। परसो रात में उनके यहाँ चोरी हुई कल उन्हें सूचना मिली तो आज दिल्ली से आए।चोरों ने घर मे लगी बाइक, 5 से 7 लाख तक के गहने, पीतल और ताम्बे के बर्तन नए कपड़े चोरी कर लेकर चले गए। एफआईआर कर रहे हैं।
चोरों ने नल की पाइप के जरिए दीवाल पर चढ़ छत से घर घुसे उसके बाद चोरी की घटना को दिया अंजाम।

वहीं जिले में लगातार वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है। लेकिन लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखने वाली बात है कि वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई करते हैं।
