
भगवानपुर (बेगूसराय)तेयाय ओपी तथा भगवानपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव से महिला पुरुष दो शराब कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर तेयाय ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में अन्य पुलिस बल ओपी क्षेत्र के अतरूआ गांव निवासी भरत सहनी , पिता स्वर्गीय मुनिलाल सहनी को रविवार की सुबह 15 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

वहीं दूसरी तरफ भगवानपुर थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में अन्य पुलिस बल थाना क्षेत्र के भीठ गांव में छापामारी कर उक्त गांव निवासी कारी देवी को 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

उपरोक्त दोनों शराब कारोबारी के विरुद्ध पुलिस ने उत्पाद निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

