विश्व पर्यावरण दिवस पर शिक्षक व छात्रों ने किया महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण

भगवानपुर संवाददाता विजय भारती

भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र स्थित डॉ मंडन मिश्र संस्कृत महाविद्यालय संजात के परिसर में रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उक्त महाविद्यालय के शिक्षक व छात्रों के द्वारा पौधारोपण किया गया।

उक्त अवसर पर उपस्थित उक्त महाविद्यालय के प्राचार्य घनश्याम चौरसिया ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाना चाहिए।

वहीं मौके पर उपस्थित उक्त महाविद्यालय के शिक्षक रामजीवन पंडित ने कहा कि आज उक्त महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश लोगों को दिया गया है।

उक्त अवसर पर महाविद्यालय परिसर में विभूतिपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी मकसूदन चौरसिया, शिक्षक भास्कर, प्रमोद कुमार राय, मनोज राय, नंदन कुमार,मंतोष, अभिलाषा,चंदा आदि छात्र छात्रा उपस्थित थे