अतिक्रमण कार्य तेज करने एवं नाले निर्माण और सफाई में तेजी लाने का दिया गया निर्देश
रंजीत कुमार डे की रिपोर्ट
पटना :- मॉनसून की तैयारियों को लेकर शनिवार को अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी द्वारा पटना नगर निगम के द्वारा पाटलिपुत्र अंचल अंतर्गत पाटलिपुत्र गोलंबर, गोसाई टोला एवं गांधी मैदान, जिला पदाधिकारी आवास के निकटवर्ती नाले का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी, पाटलिपुत्र अंचल प्रतिभा सिन्हा, कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार पाटलिपुत्र प्रमंडल, एवं शैलेन्द्र, मुख्य सफाई निरीक्षक पाटलिपुत्र अंचल मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि पाटलिपुत्र गोलंबर के चारो तरफ अनाधिकृत रूप से फल विक्रेताओं के द्वारा किये जा रहें व्यवसाय के वजह से गोलंबर पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया था।

जिसे हटाया गया एवं फल विक्रेताओं के द्वारा लगाये गये अस्थायी बांस के चचरी एवं अन्य सामानों को जब्त किया गया।स्थल पर मात्र 04 टास्क फोर्स के कर्मी उपलब्ध थे। जबकि अंचल को अतिक्रमण हटाने हेतु 40 कर्मी टास्क फोर्स के रूप में उपलब्ध कराया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी, पाटलिपुत्र अंचल को निर्देष दिया गया कि टास्क फोर्स को सक्रिय करें एवं अतिक्रमण हटाओ अभियान चक्रानुक्रम चलाते रहें। नेहरू नगर, गोसाई टोला में आर०सी०डी० द्वारा बनाये जा रहे अंडरग्राउंड नाले में सफाई हेतु छोड़े गये मेनहोल की सफाई करना भविष्य में संभव नहीं होगा ।

क्योंकि जे०सी०बी० का बकेट आसानी से मेनहोल में नहीं जा पायेगा। साथ ही सफाई कर्मी भी आसानी से मेनहोल में घुस नहीं सकते हैं। चल रहे कार्य के दौरान स्थल पर उपलब्ध संवेदक को निर्देष दिया गया कि तत्काल कार्य को बंद कर दें। कार्यपालक पदाधिकारी, पाटलिपुत्र को निर्देष दिया गया कि अविलंब आर०सी०डी० के संबंधित कार्यपालक अभियंता से बात कर मेनहोल का साईज बड़ा कराने की दिषा में कार्रवाई करें तत्पश्चात् आगे का कार्य करने दें।

2 दिन के अंदर डीएम आवास के पास नाले की समस्या को करना होगा दूर
गांधी मैदान के पश्चिम-उत्तर कोने पर अवस्थित डी०एम० आवास के निकट सड़क पर जल-जमाव की समस्या होती है जिसके निरीक्षण के क्रम में मुख्य सफाई निरीक्षक द्वारा बताया गया कि डी०एम० आवास से पानी आकर सड़क पर जमा हो रहा है।भवन निर्माण विभाग द्वारा ह्यूम पाईप से मुख्य नाले में जोड़ा गया है, जो पूरी तरह जाम है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत डी०एम० आवास से सटे दक्षिण के तरफ मेनहोल, जो संत जेवियर स्कूल का बरसाती पानी उससे होकर गुजरता है, जिसमें डी०एम० आवास के सामने सड़क पर जमे हुए पानी को तत्काल इसमें जोड़ देने से समस्या का समाधान हो जायेगा।

जिसे करने हेतु कार्यपालक अभियंता, पाटलिपुत्र प्रमंडल को निर्देष दिया गया कि 02 दिनों के अंदर यह कार्य सम्पन्न करा लें। साथ ही भवन निर्माण विभाग द्वारा ह्यूम पाईप से बनाये गये जाम नाले की भी स्थायी समाधान हेतु जेटिंग मशीन से सफाई कराने का निर्देश दिया गया। डी०एम० आवास से क्रॉस ड्रेन, जो सामने पार्क की तरफ निकलता है, के मेनहोल के ढ़क्कन को खोला गया। पाया गया कि मेनहोल की सफाई विगत् कई वर्षों से नहीं हुई है, ऐसा प्रतीत होता है।

स्थल पर उपलब्ध मुख्य सफाई निरीक्षक को कड़ी चेतावनी दी गयी कि आज ही डी०एम० आवास अवस्थित एवं पार्क के चारो ओर अवस्थित क्रॉस ड्रेन के साथ-साथ मेनहोल की पूरी सफाई 24 घंटे के अंदर सुनिष्चित कर संबंधित स्थल की फोटोग्राफी कर वाट्स एप के माध्यम से सूचित करें। यदि भविष्य में इस स्थल की सफाई नहीं हुई पायी गयी तो मुख्य सफाई निरीक्षक कथित तौर पर जिम्मेदार होंगे तथा उनके विरूद्ध कठोर अनुशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

