घर में लगी आग, हजारों की सम्पत्ति राख

गवानपुर संवाददाता विजय भारती

भगवानपुर (बेगूसराय) बीती रात थाना क्षेत्र के गेहुंनी गांव स्थित घर में लगी आग ने गरीब का निवाला छिन लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना के बनवारीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 स्थित गेहुंनी गांव में उक्त गांव निवासी हरिहर साह पिता स्वर्गीय रामजी साह के फूस घर में बीती रात लगभग साढ़े दस बजे अचानक आग लग गई।लोग कुछ समझ पाते तबतक आग भीषण रूप ले लिया और पुरी झोपड़ी और पास स्थित भूष्कार को अपने आगोश में ले लिया।

आग की लपटे उठते देख ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और आग बुझाने में जुट गए, लेकिन स्थिति को कब्जा में नहीं होते देख तात्काल भगवानपुर थाना और अग्निशमन दस्ता को सूचित किया गया। मौके पर एक मिनी और एक बड़ी अग्निशमन दस्ता घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

पीड़ित परिवार ने बताया कि उक्त अग्निकांड में घर में रखा 7000 रुपए नकद, भूष्कार में रखा दस बोरा अनाज, कपड़े,चौकी,वर्तन, जलावन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना के समय घर के ज्यादा लोग एक शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। पीड़ित परिवार ने बताया कि किसी ने दुश्मनी से आग लगाया है।

घटना के समय तीन लोगों को गाछी की तरफ भागते हुए देखा गया था, वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना स्थल के पास अवस्थित एक पक्का का घर नहीं होता तो आग पुरा मोहल्ला को जलाकर राख कर देता। उक्त मामले में अंचलाधिकारी वीणा भारती ने बताया कि उक्त आगलग्गी की घटना में हुए क्षति का आकलन हेतु संबंधित राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज दिया गया है । कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन के आलोक में उचित कार्रवाई की जायेगी