दुर्घटना के शिकार हुए मृतक के आश्रितों को मिला चेक

भगवानपुर संवाददाता विजय भारती

भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पिछले दिनों दुर्घटना के शिकार हुए मृतक के आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत चेक प्रदान किया गया।

विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र के दामोदरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 में तार वृक्ष से गिरने के दौरान हुई उक्त गांव निवासी कैलाश मंडल की मौत के उपरांत उसकी पत्नी रेणु देवी तथा तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा गांव स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर सड़क दुर्घटना के शिकार हुए ।

भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के लखनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 स्थित खंझापुर पाली गांव निवासी शिवशंकर सिंह के मौत के उपरांत ,

मृतक के पुत्र निरंजन सिंह को प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड प्रमुख के चैम्बर में प्रमुख इन्द्रजीत कुमार, उपप्रमुख पंकज यादव तथा पंसस टुनटुन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस बीस रुपए का चेक प्रदान किया गया।