खरीफ महोत्सव के दौरान कृषि विशेषज्ञों ने जैविक खेती के लिए किसानों को किया प्रोत्साहित

भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन के सभागार में शुक्रवार को खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया।जिसका उदघाटन सहायक निदेशक उद्यान बेगूसराय राजीव रंजन,प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार,प्रभारी बीएओ धर्मेंद्र कुमार,आत्मा अध्यक्ष अरविंद कुमार चौधरी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उक्त कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को कृषि विशेषज्ञों के द्वारा खेती करने के आधुनिक तरीके की जानकारी दी गई। उक्त अवसर पर उपस्थित कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को जैविक खेती कर फसल का अधिक से अधिक उत्पादन कर अधिक मुनाफा कमाने की जानकारी दी गई।

इसके अलावे किसानों को बीज उपचार करने,खेतों की मिट्टी जांच कराने,जैविक खाद का प्रयोग करने,आधुनिक यंत्रों का इस्तेमाल करने,फसलों का भंडारण,फसल अवशेष प्रबंधन, खरीफ फसल की बुआई,धान के किस्म व रोपाई की विधि आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया तथा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित किसानों के बीच धान,मरूआ सहित अन्य अनुदानित बीज वितरित किए गए।

मौके पर कृषि समन्वयक राजेश कुमार सिंह,संजीव कुमार,रामानुज,किसान सलाहकार अभिनव कुमार,सुमंत कुमार, पैक्स अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह,राम नरेश राय, शम्भू चौधरी,आनंदकान्त चौरसिया,अगम कुमार,लालबाबू पासवान सहित अन्य किसान मौजूद थे।

