
भगवानपुर(बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के मोख्तियारपुर गांव निवासी सह इस वर्ष मैट्रिक में जिला टॉप करने वाली शाम्भवी सहित अन्य छात्रों को ग्रामायण संस्थान के प्रमुख सत्यजीत सोनू के द्वारा सम्मानित किया गया।

बनवारीपुर स्थित ग्लोबल कैंपस में आयोजित इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक विवेकानंद शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन सत्यजीत सोनू ने दिया।

मुख्य अतिथि सिने स्टार अमिय कश्यप, रंजीत गुप्त तथा शिक्षक विकास मिश्रा ने
उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे छोटे लक्ष्य के निर्धारण,कड़ी मेहनत ,शिक्षक़ों का सहयोग और जिज्ञासु मन से आसानी से सफलता पाई जा सकती है।

छात्रों को सत्यजीत सोनू, अमिताभ और शुभम सिन्हा ने बताया कि छात्रों को होने वाली सभी समस्याओं के निराकरण लिए हमलोग सदैव तैयार और तत्पर हैं। ज़िला टॉपर शाम्भवी और बिहार बोर्ड के टॉपर के इंटरव्यू में शामिल आराधना और कुमारी शालिनी को मोमेंटो,मैडल और डायरी कलम से सम्मानित किया गया।

