
भगवानपुर ( बेगूसराय) थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव स्थित मिर्जापुर वहियार अवस्थित देवस्थान के पास स्थित कुआं से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया गया है , जिसकी पहचान उक्त थाना क्षेत्र के दहिया निवासी होमगार्ड सुरेन्द्र झा उर्फ सोनेलाल झा के लगभग 23 वर्षीय पुत्र वसंत कुमार झा के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वसंत कुमार झा विगत 31 मई की शाम से ही घर से गायब था तथा उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था, परिजन उसकी तलाश में तभी से जुटे हुए थे जिसकी लाश व उसका मोटरसाइकिल वृहस्पतिवार की सुबह उक्त वहियार स्थित कुआं से बरामद हुआ है।

पंचायत के मुखिया मुन्ना सहनी ने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों ने हमें उक्त कुआं में लाश होने की सुचना दी जिसकी सूचना हमने तत्काल थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह को दिया , सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह स-दल घटना स्थल पर पहुंच कर उक्त कुआं से युवक का शव सहित उक्त युवक का प्लसर मोटरसाइकिल बरामद किया। जिसकी हत्या अज्ञात अपराधियों ने हत्या गोली मारकर की थी तथा शव को छुपाने के उद्देश्य से सुनसान वहियार स्थित कुंआ में फेंक दिया तथा पास स्थित पिलर को उखाड़ कर तथा जंगल झाड़ ऊपर से उसमें फेंक दिया ।

पुलिस ने बताया कि उसे दो गोली मारी गई थी, पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपराधिक विचार धारा का था तथा छोटुआ हत्याकांड का आरोपी था ।वह विगत वर्ष नवंबर में जमानत पर जेल से बाहर आया था। मृतक के पिता सुरेन्द्र झा पहली पत्नी की मौत के उपरांत दूसरी शादी अनिता देवी से किया था। पहली पत्नी से एक पुत्र सुमंत झा तथा दूसरी पत्नी से मृतक सहित तीन पुत्री है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पिता सुरेन्द्र झा विगत एक वर्ष पूर्व भगवानपुर थाना का गाड़ी चलता था वर्तमान में जिला मुख्यालय के किसी थाना में डियूटी करता है।

घटना की सूचना मिलते ही दोनों पति पत्नी घटनास्थल पर पहुंच कर शव की पहचान की और छाती पीट पीट कर रोने लगे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जहां अंत्यपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया वहीं शव के साथ कुआं से बरामद मोटरसाइकिल को जप्त कर थाना ले आई। घटनास्थल पर जितनी मुंह उतनी बातें हो रही थी। मौके पर डी एस पी तेघरा ओमप्रकाश,तेयाय ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर,ए एस आई अजय कुमार, पूर्व प्रमुख ओरसील पासवान, स्थानीय भाजपा नेता बमबम चौधरी,उप अंचलमंत्री अशोक राय, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष यशवंत चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या स्थानीय ग्रामीण व पुलिस बल मौजूद थे।

