
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक यू-डाइस 2021-22 के प्रशिक्षण को लेकर प्रखंड कॉलोनी स्थित मध्य विद्यालय में गुरुवार को बीईओ मंजू कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

उक्त बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजू कुमारी ने उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों को 5जून तक यू-डाइस भरकर बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने गोल्डन एजुकेशन ऐप पर प्रतिदिन शिक्षक व छात्र के उपस्थिति संबंधी प्रतिवेदन निर्धारित समय में इंट्री करने का निर्देश दिया ,साथ ही स्कूल में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

उक्त अवसर पर उपस्थित मास्टर ट्रेनर बीआरपी रामशंकर राय व प्रवीण कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए यू-डाइस के तहत 30 सितंबर 2021 के तिथि पर आंकड़ा संग्रह प्रपत्र में विद्यालय आधारित महत्वपूर्ण आंकड़ों का संग्रह कराया जाना है।

यू-डाइस कार्य से ही स्कूलों की आवश्यकता को देखते हुए सरकार आगामी योजना बनाती है,जिसके आधार पर स्कूल में प्राप्त होनेवाला सुविधाओं का क्रियान्वयन होता है।उन्होंने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को डाइस प्रपत्र भरने का प्रशिक्षण दिया। मौके पर एचएम अशोक कुमार सिंह अवधेश,प्रमोद,अरुण,रामप्रवेश,टुनटुन,कंचन,मधु,गीतांजली, विजय आदि मौजूद थे।

