
भगवानपुर (बेगूसराय) प्राथमिक शिक्षकों की लम्बित विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आगामी 7 जून को डीईओ कार्यालय के सामने आयोजित होंने वाले धरना के मद्देनजर प्रखंड कॉलोनी स्थित मध्य विद्यालय में संघ के अंचल अध्यक्ष रईस उद्दीन की अध्यक्षता में बैठक हुई। उक्त बैठक को संबोधित करते हुए अंचल अध्यक्ष रईसउद्दीन ने कहा कि शिक्षकों की विभिन्न समस्या को लेकर डीईओ के साथ संघ की बैठक हुई थी ।

लेकिन बैठक के एक माह हो जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के अर्जितावकाश,ग्रुप बीमा भुगतान,रुग्णावकाश,मातृत्व अवकाश,नियोजित शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान प्रशिक्षणोपरांत नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान महीनों से लंबित है। उन्होंने आगे कहा कि विभागीय अधिकारी की लापरवाही से पीड़ित शिक्षक मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं।

शिक्षको के हक- हकूक के लिए शिक्षक संघ आर-पार की लड़ाई लड़ेगी।उन्होंने शिक्षकों से प्रस्तावित धरना में शत प्रतिशत भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में उपस्थित प्रखंड उपाध्यक्ष विश्वनाथ साह ने कहा कि नगर परिषद व नगर पंचायत से 8 किलोमीटर दूरी से आच्छादित विद्यालय के शिक्षकों का 8% की दर से संशोधित आवास भत्ता निर्गत करने,नियमित शिक्षकों का 10/20/30 वर्षीय वित्तीय उन्नयन से संबंधित फोल्डर पर कार्य करने,मृत शिक्षकों के आश्रित को अनुकंपा पर नियुक्त करने,नियोजित शिक्षकों के प्रशिक्षणोपरांत बकाये वेतन का भुगतान जल्द से जल्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर उक्त धरना आयोजित किया गया है।

उन्होंने सभी शिक्षकों से 7 जून को अपराह्न 12 बजे धरना में उपस्थित होने का आह्वान किया।मौके पर जिला वरीय सचिव अशोक कुमार सिंह,प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार,मनोज कुमार,अरुण कुमार,प्रमोद कुमार साह,रवीन्द्रनाथ ठाकुर,टुनटुन रजक,रवि प्रकाश सुमन सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

