केदार बाबू का निधन,मेरे लिए अपूरणीय क्षति हैं-संजय शास्त्री

भगवानपुर संवाददाता विजय भारती

भगवानपुर (बेगूसराय)श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर आलापुर के प्रांगण में श्री राम चरित मानस प्रचार संघ तथा मिथिला मंथन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर दाता परिवार के केदार बाबू का श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया ।

जिसे संबोधित करते हुए ठाकुरवाड़ी के वर्तमान प्रधान सेवक सह संचालक आचार्य संजय शास्त्री ने कहा कि कलयुग में भी मंदिर के लिए समर्पित सेवक के रूप में स्मृति शेष केदार बाबू सदा याद किए जाएंगे,उनका निधन धार्मिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है।

वे अपने सादगी, समर्पण और मानस के प्रति जागरूकता के लिए सदा स्मरणीय रहेंगे। उक्त श्रद्धांजलि सभा में इलाके के रामायणी, समाजसेवी तथा मिथिला सेवी सहित प्रो, विपिन चन्द्र चौधरी, रायबहादुर चौधरी,राम उद्गार चौधरी, अशोक कुमार राय, राजीव कुमार, अजित चौधरी, रागिनी झा आदि गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

उक्त अवसर पर रामायण परायण एंव संत समागम भी हुआ। उक्त अवसर पर बिहार प्रदेश श्री राम चरित मानस प्रचार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सह सम्पर्क प्रमुख प्रो पी के झा प्रेम, प्रदेश उपाध्यक्ष डा, परमानंद लाभ,डा, अवधेश राय, जितेन्द्र मिश्र, गुंजन पाण्डेय, रुबी सुनैना,डा नारायण यादव आदि ने भी दूरभाष पर शोक व्यक्त किया है।