भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) बिहार सरकार के दिशानिर्देशानुसार वृहस्पतिवार को प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर, दामोदरपुर, तकिया,काजीरसलपुर, चंदौर, नरहरिपुर तथा रसलपुर पंचायत में विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा पंचायत में चल रहे योजनाओं का निरीक्षण किया गया। तकिया में अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार,काजीरसलपुर पंचायत में अंचलाधिकारी वीणा भारती, नरहरिपुर पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, महेशपुर पंचायत में डी सी एल आर बखरी धनंजय कुमार, दामोदरपुर पंचायत में डी सी एल आर सदर सचिदानंद वहीं वरीय उपसमाहर्ता सुनंदा कुमारी के द्वारा प्रखंड क्षेत्र स्थित रसलपुर पंचायत में चल रहे।

विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरीय उपसमाहर्ता सुनंदा कुमारी ने जब उक्त पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 52 पहुंची तो वहां बिजली और पानी की समस्या देख विफर पड़ी वहीं उपस्थित बच्चे से पढ़ाई के वारे में जानकारी ली। केन्द्र संचालन के दौरान सेविका तथा बच्चे को ड्रेस कोड में नहीं देखकर वरीय उपसमाहर्ता ने नाराजगी जताई।

वहीं प्रखंड कालोनी स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति पंजी व शैक्षणिक जानकारी ली वहीं मध्याह्न भोजन व पुस्तकालय का संचालन का भी अवलोकन किया। उक्त पंचायत में पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान राजस्वकर्मी की अनुपस्थिति पर पदाधिकारी भड़के तथा उक्त पंचायत भवन के परिसर में ही हल्का कार्यालय बनाने का दिशा निर्देश जारी कर दिया। निरीक्षण के दौरान उक्त पंचायत में पी एच डी विभाग द्वारा संचालित नल जल योजनाओं की शिकायत लोगों ने की।

मौके पर उपस्थित मुखिया मुन्ना सहनी ने वरीय उपसमाहर्ता सुनंदा कुमारी को बताया कि पूर्व में संचालित किसी भी योजना का लेखा जोखा अभी तक हमें नहीं मिला है। उक्त अवसर पर पंचायत सचिव, प्रखंड समन्वयक चरणजीत कुमार, आवास सहायक परमजीत कुमार, उपमुखिया लक्ष्मण कुमार, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुनील राय, राजस्व कर्मचारी महेश्वर पासवान, ग्रामीण अनिल शर्मा व संजीव राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

