भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर(बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र स्थित आर बी एस महाविद्यालय तेयाय के परिसर में वृहस्पतिवार को उक्त महाविद्यालय स्थित ए एस एस एफ की ईकाई की बैठक अध्यक्ष सत्यम कुमार की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन कालेज के प्रभारी किशन भारद्वाज ने किया। बैठक का प्रारंभ में उपस्थित बखरी के सदस्यों के द्वारा बखरी के शहीद पत्रकार सुभाष कुमार को दो मीनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई ।

तत्पश्चात् उक्त बैठक को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के जिला सहायक सचिव मोहम्मद हशमत उर्फ बालाजी ने कहा कि शहीद पत्रकार सुभाष कुमार के परिजन को सरकार मुआवजा के तौर पर 10 लाख रुपए दे।ए आई एस एफ के कार्यकर्ता बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग करती है वहीं आर्मी की बहाली सहित अन्य लंबित सरकारी वैकेंसी को यथाशीघ्र प्रारंभ करने की भी मांग की।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने चुनाव के दौरान 19 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बावजूद उक्त वादा चुनावी जुमला साबित हो रहा है जिसे हमारा संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा।

वहीं कालेज प्रभारी किशन भारद्वाज ने कहा कि सरकार राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम से जिला मुख्यालय में विश्वविद्यालय खोले, स्नातक के प्रथम एवं तृतीय खंड का रिजल्ट अविलंब प्रकाशित करे तथा जिला स्थित उद्योग में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दें अन्यथा संगठन आंदोलन करेगा। मौके पर सचिव शुभम् कुमार,सह सचिव मोनु कुमार, छात्र आदित्य कुमार, विवेक पाठक, भानुप्रताप, प्रिंस कुमार, विवेक कुमार, निखिल पाठक, इन्द्रजीत कुमार, सचिन कुमार आदि उपस्थित थे।

