भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय)
राज्य के बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान निपुण मिशन बिहार के अंतर्गत माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट पढ़े बिहार,बढ़े बिहार में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा को लेकर बीआरपी राम शंकर राय की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन के सभागार में संकुल स्तरीय तकनीकी टीम व प्रधानाध्यापकों की बैठक वृहस्पतिवार को सम्पन्न हुई।

बीआरपी ने रामशंकर राय ने कहा कि 31 मई तक सभी एचएम को निर्धारित प्रोजेक्ट्स को पूरा करना है। जिसमें प्रखंड स्तरीय तकनीकी टीम व संकुल स्तरीय तकनीकी टीम से सहयोग लेकर प्रधानाध्यापक कार्य को पूरा करें।

उक्त अवसर पर उपस्थित प्रखंड तकनीकी टीम के सदस्य अशोक कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार,संदीप कुमार ने दीक्षा ऍप्स पर प्रोफाइल अपडेट करने,प्रोजेक्ट के 9 विभिन्न गतिविधियों को अपलोड करने के बारे में विस्तार से बताया।

साथ ही 10 संकुल के सभी स्कूलों की समीक्षा भी की गई।मौके पर प्रवीण कुमार,राजीव कुमार शर्मा,राधारमण पाठक,कुंदन कुमार,त्रिभुवन कुमार,एचएम रामनंदन राय, टुनटुन रजक आदि मौजूद थे।

