भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) गुप्त सूचना के आधार पर ए एस आई सुरेन्द्र प्रसाद तथा ए एल टी एफ तेघरा के ए एस आई कृष्णा सिंह के संयुक्त नेतृत्व में थाना क्षेत्र के नौला गांव स्थित वार्ड संख्या 10 निवासी सकल सदा पिता रामबदन सदा के घर छापामारी किया गया।

छापामारी के दौरान घर के पीछे प्लास्टिक के जार में रखा 10 लिटर अर्द्ध निर्मित देशी शराब बरामद किया गया।

देशी शराब बेचने व रखने इत्यादि अधिनियम की धारा 2016 के तहत कानूनी अपराध होने के मद्देनजर सकल सदा को उक्त मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

