सड़क दूर्घटना में घायल युवक का इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम

भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर (बेगूसराय) विगत गुरुवार को वीरपुर थाना क्षेत्र स्थित बेगूसराय संजात पथ पर वीरपुर खैय पुल के निकट सड़क दूर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुए बाइक सवार युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के जोकिया पंचायत के खखना स्थित वार्ड संख्या 5 निवासी गणेश तांती के 35 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न तांती की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया , वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शत्रुघन तांती अपने घर से बाइक पर सवार होकर बेगूसराय दवा लाने के लिए जा रहा था।

जब वह वीरपुर थाना क्षेत्र स्थित खैय पुल के निकट से गुजर रहे थे तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया ।उसकी गम्भीर हालत को देखकर परिजनों ने इलाज हेतु बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात्रि शत्रुघ्न तांती की मौत हो गई। उक्त घटना से मर्माहत मृतक की माता कौशल्या देवी,पिता गणेश तांती , पत्नी प्रियंका कुमारी समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।

मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था , जिसके सहारे परिवार का भरन पोषण चल रहा था। मृतक के 2 पुत्र हैं। जिसमें बड़ा 8 वर्षीय आदर्श कुमार तथा 4 वर्षीय आर्यन कुमार शामिल है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जोकिया पंचायत के मुखिया रजनीश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन राय,वार्ड सदस्य कविता देवी सेवानिवृत्त शिक्षक बालेश्वर दास समेत कई लोगों ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी ।

साथ ही सरकार से उचित सहायता की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना के एएसआई अनिल प्रसाद ,सुरेंद्र प्रसाद दल बल के साथ खखना पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।