भगवानपुर (बेगूसराय) थाना क्षेत्र में दो अलग अलग सड़क दूर्घटना में तीन लोगो की घायल होने की सुचना है जिसमें दो की हालत गंभीर बताई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात थाना क्षेत्र के बनवारीपुर गांव स्थित हनुमान चौक के पास एक अज्ञात बोलेरो के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें स्थानीय निजी अस्पताल में प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा भर्ती कराया गया।

उक्त अस्पताल के चिकित्सक ने जब रोगी की हालत बिगड़ते देखा तो उसे बेगूसराय रेफ़र कर दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है वहीं दोनों घायलों की पहचान समस्तीपुर जिला के उजियारपुर थाना क्षेत्र के गीतू दास व सुबोध दास के रूप में हुई है ।

मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात बोलेरो मोटरसाइकिल सवार को रौंदते हुए फरार हो गया वहीं क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को थाना लाया गया है।वहीं वृहस्पतिवार को दूसरी घटना तब घटी जब ड्राइवर की आंख लग जाने से सफारी गाड़ी समसा पीपरा पथ स्थित दहिया गांव के पास सड़क से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गई ।

जिसमें चालक बुरी तरह घायल हो गया, स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है वहीं चालक की पहचान गौड़ा निवासी रामाज्ञा चौधरी के पुत्र राकेश कुमार उर्फ कन्हैया चौधरी के रूप में हुई है।

