बीएड द्वितीय वर्ष प्रशिक्षु को दी गई समारोह पूर्वक विदाई

भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर (बेगूसराय) तेघरा अनुमंडल क्षेत्र स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय आलापुर विषहरी स्थान में श्याम एजुकेशन श्याम स्कूल ऑफ एजुकेशन बीएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु को उत्क्रमित उच्च विद्यालय आलापुर में विदाई दी गई ।

द्वितीय वर्ष इंटर्नशिप समापन समारोह किया गया जिसमें प्रधानाध्यापक द्वारा सभी प्रशिक्षु को सर्टिफिकेट एवं मेडल दिया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।उक्त समारोह में श्याम स्कूल ऑफ एजुकेशन की प्राचार्य एवं इंटर्नशिप इनचार्ज गौतम सर मौजूद रहे ।

ग्रुप लीडर अविनाश कुमार एवं सभी प्रशिक्षु ने साथ मिलकर प्रधानाचार्य महोदय को महापुरुषों के चित्र भेंट के रूप में दिए इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में एक छायादार पेड़ को भी लगाया गया।

सभी शिक्षक एवं प्रशिक्षु अविनाश कुमार पुष्पेश कुमार मालिया सत्येंद्र सुधांशु सरवन कोमल कुमारी पूजा कुमारी ममता प्रियंका और ब्यूटी कुमारी इत्यादि मौजूद रहे।